वो कहती है कि मैं रूठी तो आप हमको मना नहीं पायंगे ,
मैं कहता हूँ कि तुम रूठी तो हम दुनिया से रूठ जायेंगे |
वो कहती है कि मैं गई तो आपको हमारी याद कभी नही आयेगी ,
मैं कहता हूँ कि अगर जिक्र ना होगा आपका हमारी बातों में तो ये जिंदगी हमको रास ना आएगी
वो कहती हूँ कि एक दिन आप हमें भूल जायेंगे ,
मैं कहता हूँ कि भला मैं अपनी साँसों को कैसे भुलायेंगे |
वो कहती है कि मैं रोई तो आप हमारे आसूं पोंछ ना पाएंगे ,
मैं कहता हूँ कि रहूँगा तुम्हारे साथ तो आंसू भी हम से इजाजत लेने आएंगे|
वो कहती है कि हम आपको कभी मिल ना पाएंगे ,
मैं कहता हूँ कि तुम घबराओ मत हम तुम्हे हर रोज सपनों में मिलने आएंगे |
वो कहती है कि आप एक दिन हम से बहुत दूर चले जायेंगे ,
मैं कहता हूँ कि जब बंद करोगी ऑंखें तो हम आपको अपने अंदर ही नजर आएंगे |
वो पूछती है कि क्या आप हमारा जिन्दगी भर साथ निभाएंगे ,
मैं कहता हूँ कि इससे ज्यादा क्या होगा जब हम आपके साथ ही जनाजे में जायेंगे |
वो पूछती है कि हमारे सपने बहुत बड़े है क्या आप उनको ताबीर कर पाएंगे ,
मैं कहता हूँ कि आप बस हुक्म कीजिये हम आपके लिए चाँद तारे भी तोड़ लायेंगे |
वो कहती है कि आपको एक दिन कोई और पसंद आ जाएगी ,
मैं कहता हूँ कि अफ़सोस मेरी ये आँखे उस दिन आपको आखिरी बार देख पाएंगी |
वो कहती है कि आप ढूंढो हमसे अच्छी और मिल जाएगी ,
मैं कहता हूँ कि होगी लाखों अच्छी मगर मुझे आप से अच्छी कभी मिल ना पायेगी |
वो पूछती है कि क्या आप हमें हमारी खुशी के लिए छोड़ चलें जायेंगे ,
मैं कहता हूँ कि हाँ मगर उस दिन के बाद हम जीना भूल जायेंगे |
वो पूछती है कि क्या आप हमारी ख़ुशी के लिए हमारी मौत पर भी मुस्कुराएंगे ,
मैं कहता हूँ कि हाँ हम आपके साथ ही मुस्कुराते हुए जायेंगे |
वो पूछती है कि आप हमारे लिए कब तक लिखते जाओगे ,
मैं कहता हूँ कि जब तक चलेगी आसीष की सांसे तब तक हर साँस के साथ हम आप का हिसाब इस कलम से लिखते जायेंगे ||

बहोत खूब !! वाह
LikeLiked by 2 people
Thanks
LikeLiked by 1 person
Bahut badhiya ..nice poyem
LikeLiked by 2 people
Good one
LikeLiked by 2 people
सच मे दिल खोल कर रख दिया गया है
LikeLiked by 1 person
Beautiful !!
LikeLiked by 1 person
वाह बहुत अच्छा लगा मुझे आप को पढ कर
मुझे और अच्छा लगेगा अगर आप मेरे लेख को भी पढ़े मैने अपनी पहली पोस्ट डाली है plz समय मिले तो पढ लेना
LikeLike
👌👌👌👌
LikeLike
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
LikeLiked by 1 person
Thank you ji
LikeLike