दिल सब ने किसी ना किसी का दुखाया हैं, इंसान कोई फरिश्ता नहीं,
धोखा हम सब ने वफ़ा में खाया हैं, यूं कोई जिंदगी ख़त्म करता नहीं।
अजीब हैं, वे लोग जिनको सच्ची मुहब्बत नहीं दिखती,
प्यार माँ सा, दोस्त पिता से बेहतर दुनिया में कोई होता नहीं।।
**आशीष रसीला**
