दुनियां में हर दौर के बाद, एक दौर चलता है,
जहां आप नहीं चल सके वहां कोई और चलता है ।
तुम खास हो या आम, एक दिन खुद ही जान जाओगे,
जहां तलवार नहीं चलती, वहां सुई से काम चलता है।
अगर खुद में कुछ हुनर है, तो उसकी परवरिश करो,
इरादे हो बुलन्द तो आंधियों में भी चिराग जलता है।।
***आशीष रसीला***

Nice one 💖
LikeLiked by 1 person
Thank you ji
LikeLiked by 1 person