ज़िन्दगी तेरे बारे में सोच कर मुझे तरस आता है ,
तेरी मंजिलों का रास्ता सिर्फ मौत तक जाता है ।
वक्त की जुंबिश में हम दोनों हैं मुसाफ़िर ,
यहां सिर्फ लम्हा लिखने पर ही लम्हा बित जाता है ।
तू मेरा ख़्वाब है , तू अपनी मंज़िल से पहले मुझे जीने दे ,
मौत के आने पर जिदंगी का हर ख़्वाब टूट जाता है ।
उम्र – ऐ – दराज़ जहान्नुम में गुजर जाएगी ,
तुम हमसफ़र बनों तो , हर रास्ता जन्नत को जाता है ।
ऐ – जिंदगी , मुझे तुमसे कोई शिकवा नहीं है, लेकिन ,
तू खुश रहा कर, खुश रहने में तेरा क्या जाता है ?
***आशीष रसीला***

नायाब
LikeLike
Thank you ji🙏🙏
LikeLiked by 1 person
बहुत ख़ूब
LikeLiked by 1 person
Shukriya 🙏
LikeLike