अपनों के मसलों पर गैरों की सलाह नहीं मांगते,
ज़िंदगी जीने के लिए किसी की राय नहीं मांगते।
जो तेरा अपना है वो तेरे हर हाल में तेरे साथ होगा,
छोड़ जाने वालों के लिए कभी फ़रियाद नहीं मांगते।
इस दुनियां को अच्छा कहना या बुरा बहुत मुश्किल है,
हजारों चीटियां रोंथ कर लोग माफी तक नहीं मांगते ।
यूं तो ज़मीं पर बैठा हर इंसान अपनी खरियत मांगता है ।
मिलता सिर्फ उनको है जो कभी खुद के लिए नहीं मांगते।।
***आशीष रसीला***