यूं तो बेताब हर कोई था उसे अपना बनाने को,
मगर तैयार कोई नहीं था हद से गुजर जाने को।
हमने उसे खुदा मान कर बुतों सा पूजा ,
एक मनचला ले गया उसे जन्नत दिखाने को।
अब तलक उस आशिक ने चेहरा देखा था,
जिस्म दिखाना बाकी था अभी हवस मिटाने को।
छोड़ो यार अब इसके बाद मुहब्बत नहीं करेंगे ,
दुनिया में और भी गम हैं दिल से लगाने को ।
अब मेरे हुजरे मैं बस एक ही दिया बाकी था ,
अभी मेरे शहर के सारे खुदा बाकी थे मनाने को।
लोग खुदको तो हमेशा ही अच्छा कहते हैं ,
बस वो बुरा कहते हैं तो ग़म-ख़्वार जमाने को।।
आशीष रसीला

It’s awesome 🌼
Anyone can relate it with its own life
LikeLiked by 1 person
Thank you so much
LikeLiked by 1 person
Welcome
LikeLiked by 1 person